अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य की जेलो में 672 विदेशी कैदी

दो विदेशी कैदी अमरावती की सेंट्रल जेल में भी

अमरावती /दि. 19– इस समय समूचे राज्य की अलग-अलग जेलो में 672 विदेशी नागरिक कैदी के तौर पर सजा भुगत रहे है. जिसमें से सर्वाधिक 258 विदेशी कैदी मुंबई के मध्यवर्ती कारागार में है. जिनमें विदेशी महिला कैदियों की संख्या भी अच्छी-खासी है.
महाराष्ट्र की जेलो में सजा भुगतनेवाले विदेशी नागरिकों में 559 पुरुष व 113 महिलाओं का समावेश है. जिनमें इंग्लंड, दक्षिण आफ्रिका, बांग्लादेश, कोलंबिया, इराण, इराक, ब्रिटेन, ग्रीस, गिनी, धाना, ब्राझील, थायलैंड, युगांडा, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, केनिया, इटली व इंडोनेशिया आदि देशों के नागरिकों का समावेश है. इसमें से सर्वाधिक विदेशी कैदी मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई व येरवडा की जेलो में है.

* 104 विदेशी महिलाएं भी जेलो में बंद
मुंबई के मध्यवर्ती कारागार में 71, कल्याण के कारागार में 21 व ठाणे के कारागार में 12 विदेशी महिलाओं को भी कैदी के तौर पर रखा गया है.

* राज्य में हुए विविध अपराधों के चलते कई विदेशी नागरिकों को राज्य की अलग-अलग जेलो में कैदी के तौर पर रखा गया है. कुछ विदेशी कैदियों को जमानत मिलने हेतु प्रक्रिया शुरु है. राज्य में सर्वाधिक विदेशी कैदी मुंबई के मध्यवर्ती कारागार में है.
– डॉ. जालिंदर सुपेकर
विशेष पुलिस महानिरीक्षक, पुणे.

* किन अपराधों में पकडे गए किन देशों के नागरिक?
देश विघातक कृत्य – पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान.
मादक पदार्थों की तस्करी व आर्थिक जालसाजी – नायजेरिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका, दक्षिण आफ्रिका.
रिश्वतखोरी, जासूसी व सेक्स रैकेट – इस तरह के अपराधों में अलग-अलग देशों की महिलाओं का सहभाग अधिक पाए जाने की बात सामने आई है.

Back to top button