* ठाणे, रायगड, नासिक समेत 11 जिलों की नियुक्तियां रुकी
* सभी मंत्री चाहते हैं अपने-अपने जिले
* दो बैठकों के बाद भी नहीं बनी सहमति
मुंबई/दि.2-विभागों के वितरण की घोषणा के बाद महायुति में पालक मंत्री के पद को लेकर जबरदस्त खींचतान चल रही है. जिसके कारण यह नियुक्तियां रुकी है. मंत्री दूसरे जिले के बजाय अपने जिले के पालक मंत्री बनना चाहते हैं. साथ ही, ये नियुक्तियां इसलिए भी रुकी हुई हैं क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण जिलों में किस पार्टी का पालक मंत्री होगा, इस पर अभी भी सहमति नहीं हुई है. सभी मंत्री अपने-अपने जिले चाहते हैं. सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के बीच दो बैठकों के बाद भी इस पर सहमति नहीं बनी. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के छुट्टी पर चले जाने से एक सप्ताह तक कोई चर्चा नहीं हुई. इसलिए यदि यह मुद्दा राज्य स्तर पर नहीं सुलझा तो इस पर दिल्ली में फैसला लिया जाएगा.
राज्य सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार रोक दिया गया था. इसके बाद एक सप्ताह से खातों का आवंटन रुका, पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रियों की नजर पालक मंत्री पद पर है. हालांकि, पालक मंत्री पद को लेकर महायुति में निर्माण हुई समस्या अभी तक दूर नहीं हुई है. रायगड, नासिक, सातारा, छत्रपति संभाजीनगर, ठाणे समेत 10 से 11 जिलों में पालक मंत्री पद के लिए जबरदस्त रस्साकशी चल रही है. इस दुविधा को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच दो-तीन बैठकें हुईं. लेकिन, मुद्दा हल नहीं हुआ है.
अधिवेशन के बाद उपमुख्यमंत्री शिंदे महाबलेश्वर स्थित अपने आवास पर विश्राम करने चले गए. वहां से वह भाजपा नेताओं से मिलने दिल्ली गए. इसके बाद वह वहां से छुट्टियां मनाने कश्मीर चले गए. इसलिए पिछले हफ्ते पालकमंत्री पद के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई. शिंदे अब कश्मीर से लौट आये हैं और संभावना है कि अगले दो-तीन दिनों में इस विषय पर फिर से चर्चा होगी. हालांकि, अगर राज्य में यह मुद्दा हल नहीं हुआ तो यह मुद्दा फिर से भाजपा श्रेष्ठीयों के पास जा सकता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नगर विकास एवं गृहनिर्माण खाता अपने पास रखने में सफल रहे हैं. इसलिए चर्चा है कि वह ठाणे का पालक मंत्री पद हासिल करने में सफल रहेंगे. ऐसे में पुणे के पालक मंत्री पद पर भले ही भाजपा का दावा है लेकिन ये पद अजित पवार को दिया जा सकता है. हालांकि, रायगड, छत्रपति संभाजीनगर, सातारा का पालक मंत्री पद किसे मिलता है? इस बारे में उत्सुकता लगी है.