महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में नहीं है बर्ड फ्लू

मुंबई/दि.8 – राज्य के विभिन्न जिलों में पक्षियों के गले से लिए गए द्रव्य व रक्तजल के नमूनों की जाचं के बाद आयी रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू नहीं है. पशुसवर्धन विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. विभाग के अनुसार, बर्ड फ्लू सर्वेक्षण के तहत जो नमूने लिए गए थे उन सभी नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है. इससे स्पष्ट हो गया है कि, फिलहाल राज्य में बर्ड फ्लू नहीं है. इसलिए मांसहारियों को बेवजह परेशान होने की जरुरत नहीं है. पशुसंवर्धन विभाग की ओर से हर साल बर्ड फ्लू सर्वेक्षण किया जाता है. इस सर्वेक्षण के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों के पक्षियों के गले के द्रव्य, विष्ठा व रक्त के नमूने लिए जाते हैं. जिनकी जांच पुणे की रोग निदान प्रयोगशाला में राज्य भर से पक्षियों की विष्ठा के 1715, रक्तजल के 1913 जबकि गले के द्रव्य के 1549 नमूनों की जांच अत्याधुनिक तकनीक के जरिए की गई है. जांच के बाद इन सभी नमूनों की रिपोर्ट नाकारात्मक आई है.

Related Articles

Back to top button