अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में 2017 से नहीं मनोरंजन कर

छावा को टैक्स फ्री करने पर बोले सीएम फडणवीस

पुणे/दि. 19- इस समय शिवपुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ नामक फिल्म जबरदस्त भीड और सूर्खियां बटौर रही है. जिसे राज्य सरकार द्वारा टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठाई जा रही है. जिसे लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा सन 2017 में ही शासनादेश जारी करते हुए मनोरंजन कर को हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है और अब महाराष्ट्र में कोई मनोरंजन कर ही नहीं है, ऐसे में किसी फिल्म को करमुक्त किए जाने का सवाल ही नहीं उठता. क्योंकि किसी भी फिल्म को देखने के लिए सरकार द्वारा जनता से कोई टैक्स ही नहीं लिया जाता.
इसके साथ ही कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग के होस्टेल मैदान पर जय शिवाजी जय भारत पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, छावा फिल्म के प्रमोशन हेतु तथा छत्रपति संभाजी महाराज का इतिहास प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक क्या प्रयास किए जा सकते है, इस पर सरकार द्वारा निश्चित रुप से विचार किया जाएगा. साथ ही सीएम फडणवीस ने कहा कि, छत्रपति संभाजी महाराज की शौर्यता, वीरता व विद्वता जबरदस्त थी, परंतु इतिहास ने शिवपुत्र संभाजी महाराज के साथ काफी अन्याय किया. लेकिन अब यह खुशी की बात है कि, एक फिल्म के जरिए छत्रपति संभाजी महाराज की शूरता व वीरता का असल इतिहास जनता के सामने आया है. इस समय खुद को छत्रपति शिवराय का मावला बताते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज की नीतियों पर ही महाराष्ट्र की महायुति सरकार द्वारा राज्य का कामकाज आगे बढाया जा रहा है.

Back to top button