महाराष्ट्र

कृषि डिग्री पाने को लेकर नहीं दिखाई दे रहा उत्साह

राज्यभर में 36 प्रश जगह रिक्त; प्रवेश प्रक्रिया टलने का परिणाम

औरंगाबाद/दि.२६ – राज्यभर के हजारों विद्यार्थी प्रवेश के लिये इच्छुक कृषि पदवी अभ्यासक्रम की करीबन 36 प्रतिशत जगह रिक्त रहने की संभावना है. बढ़ाई गई प्रवेश प्रक्रिया के कारण परेशान हो अनेक विद्यार्थियों ने अन्य अभ्यासक्रम में प्रवेश लिये जाने के कारण यह फर्क दिखाई देता है. अब रिक्त जगहों के लिये 26 अप्रैल से महाविद्यालयीन फेरी होगी.
राज्य के चार विद्यापीठ अंतर्गत पदवीं अभ्यासक्रम की प्रवेश प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरु है. चार महीने हो गये, फिर भी प्रवेश प्रक्रिया अपूर्ण है. इस कारण अभ्यासक्रम की पहली बार ही चार फेरियां होकर भी रिक्त है. चार फेरी के बाद कषि पदवीं अभ्यासक्रम प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालयीन स्तर पर प्रवेश फेरी (स्पॉट एडमिशन) व संस्थास्तरीय कोटे की प्रवेश प्रक्रिया में शुरुआत से ही निर्माण हुई गड़बड़ी से विद्यार्थियों की असुविधा हुई. प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन भरते समय दिक्कतें, गुणवत्ता सूची में गलती, प्रत्येक फेरी दरमियान होने वाला बदलाव का परिणाम अच्छा होकर भी सैकड़ों विद्यार्थियों ने अन्य अभ्यासक्रम में प्रवेश लिये जाने की बात कही जा रही है. रिक्त जगहों के लिये प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च तक होगी.

  • प्रवेश क्षमता के तीन गुना आवेदन

राज्य में चार कृषि विद्यापीठ अंतर्गत आने वाले विविध महाविद्यालयों के आठ पदवीं अभ्यासक्रमों को प्रवेश दिया जाता है. इसमें राज्य के चार कृषि विद्यापीठ के बीएससी ऑनर्स-कृषि, बीएससी ऑनर्स-उद्यान विद्या, बीएससी ऑनर्स-वनविद्या, बीटेक कृषि अभियांत्रिकी, बीटेक अन्न तकनीकी ज्ञान,बीएससी ऑनर्स-सामाजिक विज्ञान, बीटेक जैवतकनीकी ज्ञान,बीएफएससी मत्स्यशास्त्र आदि अभ्यासक्रमों का समावेश है.इस अभ्यासक्रम के लि ये 175 महाविद्यालयों में 12 हजार 822 जगहों पर प्रवेश दिया जाता है. प्रवेश के लिये इस बार 38 हजार 36 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. लेकिन प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी के कारण अनेक लोग प्रवेश से वंचित रहे. चार फेरियों में सिर्फ 8184 जगहों पर ही प्रवेश हुआ. वहीं 4638 जगह रिक्त है. महाविद्यालयीन फेरी में भी इतनी जगहों पर प्रवेश नहीं होगा, ऐसा बताया जा रहा है. इच्छा होकर भी प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण अनेकों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ा. अब चौथी फेरी के बाद कितनी जगह भरी जायेगी, इस ओर सभी का ध्यान लगा है.

  • प्रवेश फेरी की तारीख

– कॉलेज की स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया -26 से 28 मार्च
-संस्थास्तरीय कोटे की जगह भरने की कालावधि-29 से 31 मार्च
– कक्षाएं शुरु होगी – 1 अप्रैल
– प्रवेश प्रक्रिया के लि ये अंतिम दिनांक – 5 अप्रैल

  • ऐसी है सूचना

– जो विद्यार्थी पदवी अभ्यासक्रम के पहले वर्ष में प्रवेशित है स्पॉट एडमिशन व कोेटे की जगह के लिेय पात्र नहीं है.
– आवश्यक मूल कागजपत्र व शुल्क सहित सुबह 10 से दोपहर 1 बजे की कालावधि में महाविद्यालय में उपस्थित रहे.
– यह गुणवत्ता सूची सिर्फ संबंधित दिनों के लिये ग्राह्य होगी. प्रत्येक दिनों की स्वतंत्र गुणवत्ता सूची की जाये.

Related Articles

Back to top button