गल्ती को माफी नहीं, पटोले का बडा बयान
क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को संकेत
मुंबई/दि.7-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को स्पष्ट संकेत दे दिया कि गल्ती की माफी नहीं मिलेगी. विधानसभा चुनाव में इन विधायकों को अवसर नहीं मिलने के संकेत ही पार्टी नेता ने देने का दावा राजनीतिक हल्कों में किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव की घोषणा अगले माह हो सकती है. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे है. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे है. उसी संदर्भ में नाना पटोले का महत्वपूर्ण बयान आया है.
हाईकमान ने किया निर्णय
नाना पटोले ने आज मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि पार्टी हाईकमान ने निर्णय कर लिया है. किसी भी बदमाश को अब पार्टी में स्थान नहीं दिया जाएगा. कुछ लोग केवल अपने फायदे के लिए पार्टी में आते है. अतः पार्टी ने स्पष्ट भूमिका अपना ली है. कुछ दिन पहले हुए विधानपरिषद चुनाव में पार्टी के विधायकों ने विप की अव्हेलना कर महायुती के उम्मीदवारों को वोटिंग करने का आरोप किया जा रहा है. उसी को लेकर विधानसभा में उनका पत्ता कट किए जाने की जोरदार चर्चा चल रही है. पटोले ने साफ कहा कि किसी को अभय नहीं दिया है. जिनके भी नाम आईडेंटी फाय हुए है. गल्ती को अब माफ नहीं किया जाएगा. पार्टी के अहवाल में कहा गया था कि 5 में 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की.