महाराष्ट्र

राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में अवाजाही पर रोक नहीं

स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा

मुंबई/दि.7 – कोरोना के बढते मामलों के बीच प्रदेश में फिलहाल एक जिले से दूसरे जिले में लोगों की अवाजाही पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों को भी अभी बंद नहीं किया जाएगा. फिलहाल राज्य में अभी लॉकडाउन भी नहीं लगाया जाएगा लेकिन पाबंदियों को निश्चित रुप से बढाया जाएगा ऐसा राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा. राकापां अध्यक्ष शरद पवार के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी.
बैठक के पश्चात स्वास्थ्यमंत्री टोपे ने बताया कि, साप्ताहिक लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लागू करने के बारे में चर्चा हुई है लेकिन इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री उध्दव ठकारे ही पाबंदिया लागू करने के संदर्भ में अंतिम फैसला लेंगे. टोपे ने कहा कि, पवार व मुख्यमंत्री के बीच हर दिन सुबह 7 बजे फोन पर नियमित चर्चा होती रहती है इसलिए पवार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना की स्थितियों को जाना है जिससे पाबंदियों के संदर्भ में उन्हें और मुख्यमंत्री को चर्चा करने में आसानी हो सके.
स्वास्थ्यमंत्री टोपे ने बताया कि विवाह समारोह व सार्वजनिक कार्यक्रमों में केवल 50 लोगों के शामिल होने के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में 70 से 80 लाख लोगों ने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया है उन्हें टीकाकरण पूरा करना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों की कोरोना टीके की दुसरी खुराक बाकी है उन्हें दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण पूर्ण करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य में 10 जनवरी से डायबटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों से पीडित और 60 साल से अधिक आयुवाले लोगों को बुस्टर डोज लगाया जाएगा पवार भी बुस्टर डोज लगवाएंगे.

मुंबई के अस्पतालों में 80 फीसदी बेड खाली

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि मुंबई में कोरोना के मरीजो की संख्या तेजी से बढ रही है. मुंबई में कोरोना संक्रमण दर बढकर 25 प्रतिशत पर पहुंच गई है. फिर भी राहत की बात यह है कि मुंबई के अस्पताल में 80 प्रतिशत बेड खाली है. कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग नही बढी स्वास्थ्यमंत्री टोपे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में मानव संसाधन की कमी को दूर करना सबसे बडी चुनौती है. क्योंकि स्वस्थ्य सेवाओं से जुडे लोग तेजी से संक्रमित हो रहे है.

Related Articles

Back to top button