अमरावती/दि.28- राशन दुकानों से अंत्योदय राशन कार्डधारकों को प्रतिमाह 1 किलो शक्कर की आपूर्ति की जाती है. परंतु जारी वर्ष में केवल जनवरी से मार्च माह तक ही अंत्योदय राशन कार्डधारकों को शक्कर की आपूर्ति हुई जिसके बाद विगत 9 माह से राशन दुकानों में शक्कर ही उपलब्ध नहीं हुई. ऐसे में 1.28 लाख अंत्योदय राशन कार्डधारकों के हिस्से की मिठास गायब हो गई है.
बता दें कि, जहां एक ओर अंत्योदय राशन कार्डधारकों को नि:शुल्क अनाज मिलता है. वहीं उन्हें सहूलियत की दर पर 20 रुपए किलो के हिसाब से 1 किलो शक्कर भी उपलब्ध कराई जाती है. जारी वर्ष के दौरान जनवरी से मार्च माह तक ही राशन दुकानों के जरिए शक्कर की आपूर्ति हुई. इसके बाद अप्रैल-मई व जून माह की शक्कर एकसाथ दिये जाने की घोषणा आपूर्ति विभाग द्वारा की गई थी. लेकिन मार्च माह के बाद राशन दुकानों में शक्कर ही नहीं आयी. वहीं सरकारी स्तर पर निविदा प्रक्रिया में कुछ दिक्कतें रहने की बात प्रशासन द्वारा बतायी गई. ऐसे में मार्च माह के बाद अंत्योदय राशन कार्डधारकों को सरकारी राशन दुकानों के जरिए सस्ती दरों पर शक्कर नहीं मिलने के चलते गरीबों की थाली से मिठास गायब हो गई है. क्योंकि खुले बाजार में इस समय शक्कर 45 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रही है और इतने महंगे दामों पर सर्वसामान्य गरीब लोग शक्कर नहीं खरीद पाते, बल्कि राशन दुकानों से शक्कर मिलने की उम्मीद करते है. परंतु आपूर्ति विभाग द्वारा राशन दुकानों में शक्कर मिलने हेतु तारीख पर तारीख दी जा रही है और अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लिए शक्कर की प्रतीक्षा करते हुए ही जारी वर्ष खत्म होकर बीत रहा है.
* अप्रैल से नहीं मिली राशन की शक्कर
राशन दुकानों में अप्रैल माह से शक्कर की आपूर्ति नहीं की गई है. हालांकि इस दौरान आनंद का शिधा की किट के तहत 6 माह में दो बार एक-एक किलो शक्कर संबंधित लाभार्थियों को प्राप्त हुई है.
* ट्रेंडर प्रक्रिया लटकी
राशन दुकानों में अंत्योदय राशन कार्डधारकों को प्रतिमाह एक किलो शक्कर मिलती है. लेकिन जारी वर्ष में शक्कर की आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया पर अमल ही नहीं किया गया. ऐसे में तकनीकी दिक्कतें आने की वजह से आपूर्ति का काम प्रभावित हुआ.
* सरकार की ओर से शक्कर उपलब्ध नहीं हो पायी है. शक्कर की आपूर्ति होने के बाद अंत्योदय लाभार्थियों को शक्कर का वितरण किया जाएगा. जिसे लेकर सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है.
– निनाद लांडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी.
* जिले में अंत्योदय के कितने लाभार्थी
तहसील लाभार्थी संख्या
अमरावती (शहर) 8,002
अमरावती (ग्रामीण) 5,865
अचलपुर 6,588
अंजनगांव 6,183
चांदूर बाजार 8,308
चांदूर रेल्वे 4,280
चिखलदरा 20,426
दर्यापुर 6,342
धामणगांव 5,405
धारणी 26,246
मोर्शी 8,070
नांदगांव खंडे. 5,233
भातकुली 4,664
तिवसा 4,381
वरुड 8,211