महाराष्ट्रमुख्य समाचार

16 विधायकों के अपात्र होने पर भी सरकार पर कोई खतरा नहीं

राकांपा नेता छगन भुजबल ने समझाया गणित

मुंबई./दि.24 – ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने गत रोज दावा किया था कि, दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बदलने की हलचले काफी तेज है. साथ ही 15 दिन में महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार गिर सकती है. इन दोनो दावों को राज्य के पूर्व मंत्री व राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने खारिज करते हुए कहा कि, भाजपा व शिंदे गुट के पास इस समय 165 विधायक है और उन्हें सरकार टिकाए रखने के लिए 149 विधायकों की जरुरत है. ऐसे में यदि सुप्रीम कोर्ट द्बारा उनके 16 विधायकों को अपात्र भी घोषित कर दिया जाता है, तो भी सरकार के लिए कोई खतरा नहीं है. साथ ही भुजबल ने यह भी कहा कि, यदि 16 विधायकों को अपात्र घोषित किया जाता है, तो उनमें सीएम एकनाथ शिंदे का भी समावेश रहने के चलते उन्हे सीएम पद से हटाए जाने की संभावना है, लेकिन यह सब अगर-मगर की बाते है. जिनका फिलहाल कोई औचित्य नहीं है.
बता दें कि, संजय राउत ने दावा करते हुए कहा था कि, एकनाथ शिंदे के कामकाज को लेकर भाजपा का शिर्ष नेतृत्व नाराज है और उन्हें सीएम पद से हटाने की गतिविधियां दिल्ली में चल रही है. जिसकी निश्चित वजह उन्हें पता भी है. वहीं संजय राउत के दावे पर पलटवार करते हुए शिंदे गुटवाली शिवसेना नेता संजय शिरसाठ ने कहा कि, संभवत: दिल्ली से संजय राउत को खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने फोन करते हुए सीएम शिंदे को पद से हटाने की बात कहीं होगी. शायद तभी वे ऐसा दावा कर रहे है. जिसकी पूरे राज्य में किसी ओर को कल्पना नहीं है.

Related Articles

Back to top button