अभी भी वक्त है पाकिस्तान सुधर जाए, यह तो ट्रेलर…
कहा - पीएम मोदी, लौहपुरुष शाह के हाथों में देश सुरक्षित

* विधायक प्रवीण तायडे ने दुश्मन देश को दी नसीहत
परतवाडा /दि.9– पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के 9 स्थानों पर आतंकियों के अड्डे को ध्वस्त किया है कई आतंकी मारे गए पाकिस्तान को इससे सबक लेकर अभी भी सुधर जाना चाहिए, अन्यथा यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. यह नसीहत अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे ने दुश्मन देश को दी है.
विधायक तायडे ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लौहपुरुष शाह के हाथों में देश सुरक्षित है. भारत पूरी दुनिया में संहार औरशांति प्रस्तापित करने के लिए जाना जाता है. दुनिया यह भी जानती है कि, जब 1947 में देश स्वतंत्र हो रहा था तो मो. अली जिन्ना की जीन पर पाकिस्तान एक अलग देश के रुप में स्थापित हुआ. मुस्लिम लीग के सरपरस्त इस नेता की जीत पर 15 करोड़ मुसलमान पाकिस्तान में बस गए. वहां पर सिंधी और हिंदुओं का जीना हराम कर दिया गया. लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन हिंदू राजा को कहा कि, 15 हजार अलगावादी पठान तुम्हारे राज्य पर आक्रमण कर देंगे. अभी भी वक्त है. भारत सरकार में अपने राज्य को शामिल कर दो.
जम्मू-कश्मीर के राजा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात मान ली. नई दिल्ली से रातोंरात प्लेन से सरकारी अधिकारी जम्मू-कश्मीर पहुंचे और फाइल पर राजा के हस्ताक्षर ले लिए. इस बात की सूचना ट्रंक कॉल पर गृह केंद्रीय मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को मिलते ही उन्होंने थल और वायु सेना को तत्काल जम्मू-कश्मीर भेजा, उधर राजा हरी सिंह के भी सेना तैयार थी. भारतीय फौज और राजा हरी सिंह की सेना ने सियाल कोट तक 15 हजार अलगावादी पठानों को खदेड़ दिया, अभी कुछ ही हिस्सा जम्मू-कश्मीर का पाकिस्तान में है. उसे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लौहपुरुष अमित भाई शाह के नेतृत्व में भारत में मिला लेंगे, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.