* 15 जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’
मुंबई/दि.18– इस समय समूचे राज्य में मान्सून सक्रिय हो गया है. यद्यपि फिलहाल बारिश का जोर अपेक्षाकृत तौर पर कुछ कम है, और राज्य के कई इलाकों में अब तक बुआई के लिहाज से पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. परंतू मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान समूचे राज्य में तेज व मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही राज्य के 15 जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है.मौसम विभाग द्वारा ‘यलो अलर्ट’ जारी किये गये जिलों में विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम, बुलडाणा, नागपुर, वर्धा तथा भंडारा जिलों सहित मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड, कोल्हापुर व सातारा जिलों का समावेश है. जहां पर आगामी 21 जून तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.