अमरावतीमहाराष्ट्र

राजनीतिक दलों की नीतियों पर बहस होना जरुरी

प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा का कथन

* केएल कॉलेज में हुई वाद-विवाद स्पर्धा में अनेक विद्यार्थी हुए शामिल
* डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में हुआ आयोजन
अमरावती/दि.13– बुधवार 12 मार्च को केएल कॉलेज के सभागृह में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में अंतर महाविद्यालयीन वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया. यह आयोजन गणेशदास राठी छात्रालय समिति की तरफ से किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा ने की. इस दौरान मंच पर गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, प्रिंसिपल प्रा. भांगडिया, डॉ. मनोज जोशी, राजेश फुके, डॉ. निकिता गावंडे मौजूद थे. स्पर्धा की शुरुआत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर का पूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया. अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा ने कहा कि, वाद-विवाद स्पर्धा का विषय राजनीतिक दलों द्वारा बांटी जा रही मुफ्त रेवडियां… वर्तमान में एक ज्वलंत मुद्दा है और इस पर बहस होना जरुरी है. अन्यथा देश में निरंकुशता पनपने की संभावना है और पडोसी मूल्क जैसे हालात पैदा होते देर नहीं लगेगी.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक में वसंतकुमार मालपानी ने बताया कि, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में अंतर महाविद्यालयीन वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को किया जाता है, लेकिन इस बार परीक्षाओं के कारण यह आयोजन 3 दिसंबर नहीं हो सकता था. इसलिए अब मार्च माह में इसका आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि, केएल कॉलेज की स्थापना को 85 वर्ष हो चुके हैं और लगातार 59 वर्षों से इस वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य ही यही है कि, इसमें भाग लेकर विद्यार्थियों की वकृत्व क्षमता का विकास हो.
कार्यक्रम में केएल कॉलेज के सभी शिक्षक, प्राचार्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे. इस स्पर्धा के प्राथम विजेता को ट्रॉफी के साथ 1501 रुपए का प्रथम नकद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 1001 रुपए का नकद पुरस्कार और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 751 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त 351 व 251 रुपए के प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरीत किए जाएंगे.

Back to top button