महाराष्ट्र

मुंबई के होटल ताज में बम होने का आया कॉल

बम स्कॉड की टीम मौके पर पहुंची

मुंबई/ दि.२६-मुंबई के कोलाबा में स्थित मशहूर ताज होटल में बम होने का एक कॉल आया, जिसे लेकर खलबली मच गई है. कोलाबा पुलिस स्टेशन से बम स्कॉड (Bomb Detection & Disposal Squad) की टीम होटल ताज परिसर में पहुंच गई है. सर्च ऑपरेशन शुरू है. बीडीडीएस की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना हो चुकी हैं, इससे पहले 21 जून को मंत्रालय में बम होने से संबंधित एक मेल आया था.

26/11 के मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान से आए आतंकियों ने होटल ताज को टारगेट किया था. इसी वजह से बम रखे होने से संबंधित कॉल की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. साथ ही होटल के अंदर के सुरक्षाकर्मी भी सतर्क और सावधान हो गए हैं. होटल ताज में बम रखे होने से संबंधित कॉल किसने किया, इसकी पड़ताल कोलाबा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button