* मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
बीड /दि. 14– बीड के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर हत्या किए जाने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर इस घटना के सूत्रधार का पता लगाने की मांग के लिए शुक्रवार 13 दिसंबर को बीड जिला पूरी तरह बंद रहा. बंद के दौरान जिले के साप्ताहिक बाजार और बैंक भी बंद थे. इस आंदोलन के कारण बस फेरियों पर भी असर दिखाई दिया.
जानकारी के मुताबिक सरपंच संतोष देशमुख की सोमवार को अपहरण कर हत्या की गई. इस प्रकरण में 7 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष विष्णु चाटे का भी इस प्रकरण में समावेश है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और इस घटना के पीछे सूत्रधार का पता लगाने की मांग को लेकर बीड जिला बंद करने का आयोजन किया गया था. वडवनी में गुरुवार 12 दिसंबर को बंद रखा गया था. इस कारण इस तहसील को छोडकर अन्य 10 तहसील, बाजारपेठ के गांव में कडा बंद रहा. बीड सहित अन्य तहसीलों में कपडा, सराफा, होटल आदि सहित बाजारपेठ बंद थे. शुक्रवार को भरनेवाला साप्ताहिक बाजार भी बंद रखा गया था.