हिं.स/दि.१९
मुंबई – राज्य में कल एक दिन के दौरान ११ हजार ११९ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं एक दिन के दौरान ४४२ मरीजोें की मौत होने की जानकारी सामने आयी है. यह विगत कुछ दिनों के दौरान पाये जानेवाले कोरोना संक्रमितों और कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का सर्वाधिक आंकडा है. राज्य में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ६ लाख १५ हजार ४४७ हो गयी है. जिसमें से २० हजार ६८७ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं इस समय १ लाख ५६ हजार ६०८ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके अलावा राज्य में अब तक ४ लाख ३७ हजार ८७० मरीज कोविडमुक्त हुए है. जिसमें से ९ हजार ५३६ मरीजों को गत रोज ही अस्पताल से डिस्चार्ज मिला है. राज्य में मरीजों के कोरोना संक्रमण से ठीक होने का औसत प्रमाण ७१.७४ फीसदी है.
१० हजार पुलिसवालों ने दी कोरोना को मात
राज्य में इस समय पुलिस कर्मियों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है, लेकिन राहतवाली बात यह है कि, कोरोना के संक्रमण को मात देनेवाले पुलिस कर्मियों की संख्या भी लगातार बढ रही है. राज्य में अब तक १० हजार १११ पुलिस कर्मियों ने कोरोना के संक्रमण को मात दी है. वहीं २९० अधिकारियों सहित १९६६ पुलिस कर्मचारियों पर विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है.
देश में ७३.१८ फीसदी मरीज ठीक हुए
विगत २४ घंटों के दौरान देश में ५५ हजार ७९ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये और अब संक्रमितों की कुल संख्या २७ लाख २ हजार ४७२ हो गयी है. वहीं बीते २४ घंटों के दौरान देश में ८७६ मरीजों की जान गयी और अब कोरोना के चलते मरनेवालों की संख्या ५१ हजार ७९७ हो गयी है. इसके अलावा अब तक कुल १९ लाख ७७ हजार ७७९ मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गये है. देश में मरीजों के ठीक होने का प्रमाण ७३.१८ फीसदी है.
अब तक २७६१ को मिला डिस्चार्ज
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक कुल संक्रमितों में से २ हजार ७६१ मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. वहीं इस समय १ हजार १८४ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है. इसमें से ८४२ मरीज अमरावती के सुपर स्पेशालीटी सहित अन्य निजी कोविड अस्पतालों में भरती है, वहीं २७ मरीजों को नागपुर रेफर किया गया है. इसके अलावा ३१५ मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत घर पर रहने और इलाज कराने की अनुमति दी गई है.