राउत व खडसे के भी फोन हुए थे टेप
आयपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला की बढी मुश्किलें
मुंबई/दि.5- राज्य में इस समय फोन टैपिंग मामले को लेकर जबर्दस्त सरगर्मी देखी जा रही है. पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मी शुक्ला पर फोन टेपिंग करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुणे के बंड गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. यद्यपि शुक्ला को अदालत द्वारा राहत दिये जाने के चलते उनकी गिरफ्तारी टली हुई है. किंतु न्यायालय द्वारा राहत दिये जाने के बाद रश्मी शुक्ला के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज करायी गई है और इस बार सेना के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत के साथ ही भाजपा से राकांपा में गये एकनाथ खडसे का नाम सामने आया है.
बता दें कि, राज्य खुफिया पुलिस की प्रमुख रहने के दौरान शुक्ला के कार्यकाल में राज्य के कई महत्वपूर्ण नेताओं का फोन टेप किया गया था. जिसमें राज्यमंत्री बच्चु कडू तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के नामोें का समावेश था. पश्चात गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की गति बढाने का आदेश दिया. जिसकी वजह से शुक्ला के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस में शिकायत दर्ज हुई. किंतु उच्च न्यायालय ने शुक्ला को 25 मार्च तक गिरफ्तारी से संरक्षण दिया है. इसी बीच मुंबई के कुलाबा पुलिस थाने में रश्मी शुक्ला के खिलाफ नये सिरे से दर्ज करायी गई शिकायत में एक सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. जिसके मुताबिक शुक्ला ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए नवंबर 2019 में सांसद संजय राउत का फोन दो बार टेप किया था. साथ ही राकांपा में प्रवेश करनेवाले एकनाथ खडसे का फोन भी अगस्त 2019 में टेप किया गया था, जब वे भाजपा में ही थे. विधान मंडल समिती द्वारा की गई जांच में यह सनसनीखेज जानकारी आयी है. इस जांच हेतु तीन अधिकारियों की समिती गठित की गई थी और इस समिती ने वर्ष 2015 से 2019 के दौरान हुई फोन टेपिंग की जांच की है.