महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस के सात विधायक फूटे थे

पैसे लेकर किया था भाजपा को मतदान

* पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का रहस्योद्घाटन
मुंबई/दि.27- विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकांत हंडोरे की बजाय पैसे लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया था और हैरत की बात यह है कि, पार्टी द्वारा उन सातों विधायकों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है. इस आशय का सनसनीखेज आरोप राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा किया गया है.
बता दें कि, विधान परिषद की दस सीटों के लिए 20 जून को मतदान करवाया गया था. इस चुनाव में भाजपा ने अपने संख्याबल की तुलना में एक सीट अतिरिक्त जीती थी. वही कांग्रेस के पहले क्रमांक के प्रत्याशी रहनेवाले चंद्रकांत हंडोरे को हार का सामना करना पडा था. उस समय कांग्रेस के 11 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने की जानकारी सामने आयी थी. वही अब इसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि, उस चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने पैसे लेकर भाजपा को वोट किया था. उस समय क्रॉस वोटिंग करनेवाले इन विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग पार्टी से की गई थी और पार्टी द्वारा गठित समिती ने अपनी रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व को सौंप दी है. लेकिन अब तक क्रॉस वोटिंग करनेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बल्कि अप्रत्यक्ष तौर पर उन्हेें पार्टी में संरक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड दिये जाने को दुखद बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, गुलाम नबी आजाद एक ऐसे नेता रहे, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के साथ काम किया है और अपने जीवन के 50 वर्ष पार्टी को दिये थे. ऐसे किसी नेता का पार्टी छोडकर जाना पार्टी के लिए काफी बडा नुकसान है. अत: उनके द्वारा उपस्थित किये गये मुद्दों की अनदेखी नहीं की जा सकती और पार्टी को उन तमाम मुद्दों पर विचार करना होगा.

Related Articles

Back to top button