महाराष्ट्र

प्रदेश में दो साल में होंगे 14 लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन

मुंबई दि.25 – शिंदे-फडणवीस सरकार ने राज्य में अगले दो साल में 14 लाख मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा है. शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती के मौके पर विधानभवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में महाराष्ट्र मोतियाबिंद मुक्त अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत राज्य में अगले दो साल में 14 लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी दी है. इसके अनुसार राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अभियान चलाया जाएगा. राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान के मुख्य प्रवर्तक पद्मश्री डॉ. तात्याराव लहाने को नियुक्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button