महाराष्ट्र

महाराष्ट्र की राजनीति में आगामी एक पखवाडे में बडा भूकंप होगा

गिरीश महाजन का दावा

मुंबई/दि. 6– महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल पर्दे के पीछे अनेक गतिविधियां चल रही है. आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर प्रत्येक दल के खेमे में जोरदार गतिविधियां चल रही है. देशभर के विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा के विरोध में इंडिया आघाडी की स्थापना की है. जबकि महाराष्ट्र में भी महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकें शुरु है. दूसरी तरफ सत्तारुढ दल के खेमे में भी जोरदार तैयारी शुुरु हो गई है. ऐसा रहते हुए अब भाजपा के बडे नेता और राज्य के ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बडा वक्तव्य किया है. उनका कहना है कि आगामी 15 से 20 दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में बडा राजनीतिक भूकंप होगा.

आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व राजनीति भूकंप होगा, ऐसा गिरीश महाजन ने कहा है. 15 से 20 दिनों में यह होने की संभावना महाजन ने दर्शायी है. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह वक्तव्य किया. उनका कहना था कि चुनाव के पूर्व ही काफी कुछ होगा. सभी को पता चलेगा कि किस दल में क्या-क्या हो रहा है. गिरीश महाजन यह भाजपा के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक है. भाजपा के संकटमोचक नेता के रुप में भी उन्हें जाना जाता है. इसके अलावा वे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफी निकट के और विश्वासु नेता माने जाते हैं. इस कारण उनके वक्तव्य काफी महत्व है. राज्य में आगामी समय में अनेक महत्वपूर्ण रानीतिक उठापटक होने वाली है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर आगामी 10 जनवरी को शिवसेना विधायक अपात्रता के प्रकरण का निर्णय घोषित करने वाले हैं. यह निर्णय ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे के पक्ष में लगा तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बडा झटका लगने वाला है. वैसा निर्णय लगा तो एकनाथ शिंदे सहित उनके गुट के 16 विधायक अपात्र ठहराए जाएंगे. साथ ही शिंदे सरकार भी गिर सकती है, लेकिन फैसला एकनाथ शिंदे के पक्ष में लगा तो वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल पूर्ण करेगी. विधायक अपात्रता के प्रकरण के पूर्व गिरीश महाजन व्दारा यह वक्तव्य किए जाने से उनके वक्तव्य को महत्व प्राप्त हुआ है. पिछले डेढ साल में शिवसेना और एनसीपी दलों में फूट पडी है. अब महाराष्ट्र के कांग्रेस में फूट पडेगी, ऐसी संभावना दर्शायी जा रही है. विशेष यानी कांगे्रस नेता अशोक चव्हाण के नेतृत्व वाला एक बडा गुट कांग्रेस से बाहर निकलकर भाजपा में आने की चर्चा जारी है. लेकिन अशोक चव्हाण ने इस बाबत लगातार खंडन किया है. ऐसा रहते हुए भी अब गिरीश महाजन ने आगामी 15 से 20 दिनों में महाराष्ट्र में तीसरा राजनीतिक भूकंप आने के संकेत दिए हैं. इस कारण राजनीतिक क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button