मुंबई./दि.२४ – राज्य सेवा के अधिकारी, कर्मचारी की पदोन्नति और अन्य सेवा से जुड़े सवालों के अलावा रिक्त पदों को भरने को लेकर अब मंत्रालय में प्रति माह समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा. यह बैठके प्रशासकीय स्तर पर होगी.
बता दे कि राज्य शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर बड़े पैमाने पर शिकायतें मिलती है. इसके अलावा अन्य विषय भी अलग-अलग स्तर पर निपटाए जाते है. उनमेें एकसूत्रता लाने के लिए मंत्रालय में बैठक लेकर प्रलंबित प्रश्नों को सुलझाने बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा. बड़े पैमाने पर सरकारी पद रिक्त है. रिक्त पदों को पदोन्नति और सीधी सेवा से भरे जाते है.फिलहाल नौकर भर्ती पर भी निर्बध लगाए गये है. रिक्त सीटे भरी जाए. यह अधिकारी और कर्मचारी संंगठन की मांग है. इस बैठक में समूह अ से ब यानी श्रेणी एक से चतुर्थ श्रेणी तक रिक्त पदों का ब्यौरा लिया जायेगा. मंत्रालय में संबंधित विभाग के सहसचिव और उपसचिव ने इसे लेकर नियोजन करना है. यह सूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने दी है.