प्रत्येक संभाग में होगी सीएम और डीसीएम की सभा
वर्षा बंगले पर महायुति की बैठक
मुंबई /दि.9- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति की गुुरुवार रात मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा बंगले पर महत्वपूर्ण बैठक होने का समाचार है. भाजपा नेता प्रसाद लाड ने ऐसी बैठक होने की पुष्टि की है. बताया गया है कि, बैठक में सीएम शिंदे के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और महायुति के अन्य नेता उपस्थित थे. बता दें कि, चुनाव की तैयारी में सभी लगे है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिल्ली का दौरा कर आये है, तो मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे प्रदेश की यात्रा पर है.
* प्रसाद लाड ने क्या बताया?
प्रसाद लाड ने बताया कि, विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने महायुति के नेताओं की समन्वय बैठक हुई. प्रदेश के 7 संभागों और सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों की विभाग निहाय चर्चा हुई. निर्णय भी किये गये. महायुति राज्य में समन्वय दौरा आयोजित करेगी. प्रत्येक संभाग में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की जनसभाएं होगी. कुल 7 सभाएं होने के बाद 8 वीं सभा मुंबई में होने की जानकारी देते हुए प्रसाद लाड ने कहा कि, आगामी 20 अगस्त को कोल्हापुर में महालक्ष्मी के दर्शन के साथ महायुति अपने प्रचार की रणभेरी फूंकेंगी. उन्होेंने बताया कि, लगभग 10 दिनों में समन्वय दौरे होंगे. रोज दो से तीन विधानसभा क्षेत्र कवर करने का प्रयत्न होगा. जनता के बीच पहुंचने का प्रामाणिक प्रयास होगा.