मुुंबई/ दि.१७ -राज्य में मरीजों की संख्या बढऩे के कारण स्वास्थ्य विभाग पर बोझ बन गया है. जिसके कारण अब स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. आज राज्य में रेमडेसिविर का अभाव होने के संबंध में बैठक हुई. इस बैठक में अन्न और औषध प्रशासन मंत्री राजेन्द्र शिंगणे ने कहा कि जिन मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है उन्हें देने का हमारा प्रयास शुरू है. अनेक लोगों को रेमडेसिविर का उपयोग कैसे करना है यह बताया है. किंतु फिर भी प्रोटोकालनुसार रेमडेसिविर का उपयोग नहीं किया जाता. राज्य में और ३ – ४ दिन से रेमडेसिविर का कमी महसूस होगी. आगे राजेन्द्र शिंगणे ने कहा कि अभी तक ५५ हजार रेमडेसिविर उपलब्ध होनेवाले थे. किंतु ३७ हजार इंजेक्शन की आपूर्ति हुई है. जिसके कारण हाल ही में रेमडेसिविर निर्यातदारों से राज्य सरकार की चर्चा शुरू है. उसी प्रकार रेमडेसिविर निर्यातदार कंपनियों को महाराष्ट्र में रेमडेसिविर की बिक्री करने की अनुमति दी है. जिसके कारण रेमडेसिविर की आपूर्ति २० अप्रैल तक नियमित रूप से होगी. इंजेक्शन बढ़ाने के लिए प्रयास किया जायेगा, ऐसा शिंगणे ने कहा.