महाराष्ट्र

अतिरिक्त शुल्क वसूल करने वाले स्कूलों के साथ वर्ष का एडीट होगा

बच्चू कडू ने कोरोना काल की मनमानी पर नियंत्रण लाने के दिये निर्देश

मुंबई/दि.११ – कोरोना काल में पालकों की ओर से अतिरिक्त शुल्क वसूली करने वाले स्कूलों के पिछले ७ वर्ष का ऑडिट करने के निर्देश शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू ने दिये शिकायत मिलने वाले स्कूलों के खिलाफ फौजदारी के अपराध दर्ज करने के निर्देश भी उन्होंने विभागीय शिक्षा उपसंचालक को दिये है. मुंबई विभागीय शिक्षण कार्यालय में बच्चू कडू ने बुधवार को भेंट देकर पालकों से संवाद साधा. पालकों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुंबई, ठाणे परिसर के करीब २० से अधिक बडी स्कूलों की शिकायत दी. आईसीएसई, सीबीएसई, आईबी, आईजीसीएसई मंडल के कई निजी स्कूलों की ऐसी सोच है कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के नियम हमें लागू नहीं होते. इसके कारण मनमाना शुल्क वसूलना, शुल्क न देने पर ऑनलाइन लेक्चर में बैठने न देने, स्कूल बंद होने के बाद भी अतिरिक्त शुल्क लेने, पालक शिक्षक संघ की स्थापना न करने, ऐसी कई शिकायत पालकों ने की. इस बैठक में पालक संघ के अध्यक्ष जयंत जैन, प्रसाद तुलसकर, सुनील चौधरी भी उपस्थित थे.

‘वे’ स्कूलों को नोटीस भेजे

शुल्क न भर पाने के कारण परीक्षा देने से लेकर वह ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रखने वाले स्कूलों को उपसंचालक नोटीस भेजे. शिकायतकर्ता पालकों की समस्या का निराकरण न हुआ और सूचना का पालन नहीं किया गया तो उपसंचालक पर ही कार्रवाई की जाएगी, ऐसा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने स्पष्ट किया.

Related Articles

Back to top button