महाराष्ट्र

पूजा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच होगी- नीलम गोर्‍हे

मुंबई/दि.15 – विधान परिषद उपसभापति नीलम गोर्‍हे ने रविवार को कहा कि, पुणे के पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में किसी को बचाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. गोर्‍हे ने कहा कि लोग मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि, इस मामले में शिवसेना के एक मंत्री का नाम सामने आ रहा है तो जांच कैसे होगी? लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे हैं. इसलिए मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी. गोर्‍हे ने कहा कि पूजा की मृत्यु संदेहास्पद है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडिओ क्लिप में किसका आवाज है, यह पुलिस जांच में साफ हो जाएगा. आरोपों से घिरे मंत्री के इस्तीफे के सवाल पर गोर्‍हे ने कहा कि इस बारे में पार्टी नेतृत्व फैसला लेगा. दूसरी ओर इस मामले में प्रदेश के वनमंत्री संजय राठोड पर सीधा आरोप लगानेवाली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ को धमकी मिली है. वाघ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होेंने कहा कि मैं धमकी से डरनेवाली नहीं हूं. इसलिए मुझे फोन करके कोई अपना समय खराब न करे. जहां पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार होगा वहां पर मैं लडूंगी.

Related Articles

Back to top button