महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगले दस दिनों में समूचे राज्य में होगी झमाझम बारिश

विदर्भ सहित मुंबई, कोंकण व गोवा में कल से जोरदार बारिश होने की संभावना

मुंबई/दि.28– राज्य में इससे पहले 22 से 27 जून के दौरान जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया गया था, लेकिन इस दौरान राज्य में कुछ गिने-चुने स्थानों पर ही अच्छी बारिश हुई. वहीं शेष स्थानों पर बेहद हलके व मध्यम स्वरूप का पानी बरसा. साथ ही कई स्थानों पर तो लोगबाग बारिश की प्रतीक्षा ही करते रह गये. वही अब अगले दस दिन के दौरान यानी 27 जून से 6 जुलाई के बीच महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जिसके तहत संभावना जताई गई है कि, इस दौरान कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक कल 29 जून से विदर्भ सहित मुंबई, कोंकण व गोवा में जोरदार एवं मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही कहा गया है कि, मराठवाडा के औरंगाबाद, परभणी, लातूर व बीड जिलों में मंगलवार, बुधवार को बारिश का प्रभाव थोडा कम रहेगा, लेकिन इसके बाद अरब सागर में दक्षिणोत्तर दिशा स्थित कम दबाववाले द्रोणिय क्षेत्र की स्थिति मजबूत होने तथा आर्द्रता युक्त समुद्री पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढने के चलते मराठवाडा परिसर में भी अच्छी-खासी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय महाराष्ट्र के लगभग सभी क्षेत्रों में मान्सून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. लेकिन अब तक अपेक्षित मान्सूनी बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते कई इलाकोें में अब भी आसमान से पानी बरसने की प्रतीक्षा की जा रही है. वही दूसरी ओर देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. कुछ राज्यों में तो अतिवृष्टि व बाढ का आलम है. ऐसे में महाराष्ट्र के सभी इलाकों में भी दमदार बारिश होने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि खरीफ फसलों की बुआई का काम रफ्तार पकड सके. साथ ही गर्मी व उमस से आम नागरिकों को राहत मिल सके.

Related Articles

Back to top button