महाराष्ट्र

जब तक मुंडे दोषी नहीं पाए जाते, तब तक इस्तीफा नहीं होगा

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा

मुंबई/ दि. 15– बीड के मस्साजोग में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में घिरे खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपना रूख साफ कर दिया है. अजीत पवार ने धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर कहा कि जब तक मुंडे को जांच में दोषी नहीं ठहराया जाता है. तब तक उनका इस्तीफा नहीं लिया जायेगा. इधर पिछले कई दिनों से मुंडे को लेकर आक्रमक रूख दिखानेवाले भाजपा विधायक सुरेश धस ने मुंडे से मुलाकात की.
विधायक धस ने कहा कि उनकी मुंडे से मुलाकात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के घर पर हुई थी. राकांपा (अजीत) अध्यक्ष पवार ने कहा कि लोग आरोप लगाते है. लेकिन पहले इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए. जब तक मुंडे के खिलाफ चल रही जांच में उन्हें दोषी नहीं ठहराया जाता तब तक उनका किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं होगा. मुंडे के इस्तीफे की मांग विपक्ष के साथ- साथ सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया भी कर रही है.

* विधायक धस बोले – लडाई जारी रहेगी
भाजपा विधायक सुरेश धस और धनंजय मुंडे की मुलाकात बुधवार को हुई थी. जैसे ही यह बात सामने आयी तो मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे वायरल होने लगी कि आखिरकार मुंडे पर निशाना साधनेवाले धस ने उनसे मुलाकात क्यों की. धस ने इस पर कहा कि इस मुलाकात में मैने मुंडे से उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और ना ही कोई आश्चर्य की बात है. हालाकि धस ने कहा कि हमारी लडाई जारी रहेगी.

Back to top button