महाराष्ट्र

वे छत्रपति हैं, उनका सम्मान रखा जाना चाहिए

पंकजा मुंडे ने संभाजी राजे को राज्यसभा में भेजे जाने का किया समर्थन

मुंबई/दि.26– राजनीति अपनी जगह है. जिसकी तुलना महाराष्ट्र की अस्मिता और गौरव से नहीं की जा सकती. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज रहनेवाले छत्रपति संभाजी राजे हमारे गौरव है. अत: उनका सम्मान रखते हुए उन्हें राज्यसभा में निर्विवाद व निर्विरोध रूप से भेजा जाना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की दलगत राजनीति आडे नहीं आनी चाहिए. इस आशय के विचार राज्य की पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री पंकजा मुंडे द्वारा व्यक्त किये गये है.
बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रपती द्वारा नियुक्त राज्यसभा सदस्य संभाजीराजे छत्रपति ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा का चुनाव लडने का निर्णय लिया था और महाराष्ट्र के कोटे में रहनेवाली 6 सीटों में से 1 सीट पर अपनी दावेदारी के लिए राज्य के सभी राजनीतिक दलों से समर्थन मांगा था. किंतु शिवसेना ने उनके समक्ष पार्टी में अधिकृत तौर पर प्रवेश करने और इसके बाद ही उन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की शर्त रखी थी. जिससे स्वीकार करने से संभाजीराजे छत्रपति ने इन्कार कर दिया था. ऐसे में शिवसेना ने छठवीं सीट के लिए कोल्हापुर से ही वास्ता रखनेवाले संजय पवार को अपना दूसरा प्रत्याशी घोषित कर दिया. जिसके चलते संभाजीराजे छत्रपति के लिए राज्यसभा का रास्ता मुश्किल हो गया है और अनुमान जताया जा रहा है कि, संभवत: अब वे राज्यसभा का चुनाव भी शायद ही लडे. इसी के चलते पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि, राजनीति की वजह से यदि छत्रपति को अपना सिर झुकाना पडता है, तो यह समूचे महाराष्ट्र राज्य के लिए शर्मवाली बात होगी. ऐसे में सभी दलों ने एक साथ आकर संभाजीराजे छत्रपति की दावेदारी का समर्थन करना चाहिए और उन्हें सम्मानपूर्वक राज्यसभा में भेजना चाहिए.

Related Articles

Back to top button