‘वो’ मुझे चुप कराने ले रहे ‘भाई लोगों’ की मदद

भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने लगाया गंभीर आरोप

ठाणे/दि.9 – मेरी वजह से ठाकरे सरकार के कुछ मंत्रियों की नींद उड गई है. ऐसे में वे मुझे चूप कराने के लिए भाई लोगों की मदद ले रहे है. इस आशय का गंभीर आरोप किरीट सोमय्या द्वारा लगाया गया है. किंतु वे मंत्री कौन है और किन भाई लोगों की मदद ली जा रही है, यह किरीट सोमय्या ने स्पष्ट नहीं किया.
ठाणे मनपा आयुक्त से मुलाकात करने हेतु पहुंचे भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उपरोक्त आरोप लगाने के साथ ही कहा कि, विगत दिनों वाशिम में उन पर जो हमला हुआ, उसमें सांसद भावना गवली के कुछ भाई लोग थे. यह बात रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वे ठाकरे सरकार को सही जगह पर लाने का काम कर रहे है. क्योंकि इस समय मुख्यमंत्री समेत उनके कई मंत्री घोटालों में लिप्त है. ऐसे में सीएम उध्दव ठाकरे के गुंडे उन्हें गोली से उडाने की धमकी दे रहे है. किंतु वे ऐसी धमकियों से घबराते नहीं है और उन्होंने खुद के लिए कोई सुरक्षा भी नहीं मांगी. बल्कि केंद्र सरकार के गृह विभाग ने खुद उन्हें सुरक्षा देने का निर्णय लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि, उनकी वजह से मिलींद नार्वेकर का बंगला तोडा गया और अब अनिल परब का कार्यालय भी टूटेगा. इसके अलावा प्रताप सरनाईक के अनधिकृत निर्माण कार्य पर कार्रवाई होने के लिए ही वे ठाणे मनपा आयुक्त से मुलाकात करने हेतु पहुंचे है.

Back to top button