![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-copy-54.jpg?x10455)
अकोला/दि.12– नकली सोना असली दर्शाकर उसे गिरवी रख लाखों रुपए का कर्ज उठाने का मामला अकोला में उजागर हुआ है. फाइनांस कंपनी के अधिकारी को यह बात ध्यान में आते ही उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने इन जालसाज युवकों को मंगलवार को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया है. नकली सोने के आधार पर दो बार जालसाजी करने के बाद तीसरी बार भी यह गिरोह कर्ज लेने के लिए पहुंचा, तब उन्हें दबोचा गया.
जानकारी के मुताबिक विजय महाजन यह मुथ्थुट फाइनांस कंपनी में शाखा अधिकारी के रुप में काम करते है. उन्होंने खदान थाने में शिकायत दर्ज की. 17 दिसंबर 2024 को कंपनी की शाखा में बडी उमरी अकोला निवासी आशुतोष पारस्कर (25) ने चार सोने की अंगूठी गिरवी कर 1 लाख रुपए कर्ज उठाया. दोनों सोने की अंगूठी उसने बाद में कर्ज अदा कर छूडा ली. 50 हजार रुपए का कर्ज बाकी था. पश्चात खामगांव निवासी यश राजेंद्र उईके (22), कारंजा लाड निवासी चेतन किसन अवताडे नामक दोनों युवक 22 ग्राम सोने की चैन लेकर कर्ज लेने के लिए मंगलवार को शाखा में पहुंचे. उनकी सोने की चैन जांच करने पर वह नकली पायी गई. उनसे पूछताछ करने पर इन युवकों ने आशुतोष पारस्कर से सोने की चैन लाने की जानकारी दी. पारस्कर द्वारा शाखा में गिरवी रखी गई सोने की अंगूठी की जांच करने पर वह भी नकली पायी गई. उसे शाखा में बुलाकर पूछताछ की गई. तब आशुतोष ने वह सोने की अंगूठी अकोला के रोहित गोकटे से लेने की जानकारी दी. गोकटे ने इससे पूर्व भी फाइनांस कंपनी से नकली सोना गिरवी रख 2 लाख 37 हजार रुपए की जालसाजी की है, ऐसा जांच में उजागर हुआ. इस प्रकरण में खदान थाने में बीएनएस की धारा 318 (4), 318 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर आशुतोष पारस्कर, यश उईके और चेतन अवताडे को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पुलिस ने माल जब्त किया है.