महाराष्ट्र

‘वे’ 12 विधायकों को न्याय दिलाने सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे

उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी जानकारी

रत्नागिरी/ दि.31– राज्य मंत्री मंडल ने ठराव पारित किया है. 12 विधान परिषद सदस्यों का नियुक्ति का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया है. उस बारे में विधि तज्ञों की सलाह लेकर हमें न्याय मिले, इसके लिए नितीन बानगुडे पाटील के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में न्याय पाने के लिए जाएंगे, ऐसी जानकारी उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री उदय सामंत ने दी.
इस बारे में वे मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, आदित्य ठाकरे से चर्चा करने की जानकारी दी. शिवचरित्र व संभाजी राजे पर अभ्यास करने वाले उच्च वक्ता नितीन बानगुडे पाटील, आनंद शिंदे, उर्मिला मातोंडकर है. अन्य नाम के इन 12 विधयकों के नामों का समावेश है. इन सभी को न्याय मिले, ऐसी उनकी भूमिका होने की बात बताई. पिछले एक से डेढ वर्ष हमने दिये विधायकों के नाम अब तक जाहीर नहीं हुए, वह जाहीर करने का अधिकार संविधान के अनुसार राज्यपाल को है. सर्वोच्च न्यायालय ने 12 निलंबित विधायक के बारे में निर्णय सुनाया, इसपर अमल कैसे करना हेै, यह विधि मंडल के सचिवालय देखेंगे. इसी तरह हमारी सभी की सम्मान पूर्वक न्यायालय से विनंती रहेगी कि, इस विषय में भी न्यायालय हस्तक्षेप कर न्याय दे, ऐसी भी मांग करेंगे.

Related Articles

Back to top button