मुंबई/दि.10 – विगत कुछ दिनों से महाविकास आघाडी में छोटी-मोटी बातों को लेकर अच्छा खासी अंतर्कलह चल रही है. वहीं अब राकांपा नेता अजित पवार द्बारा ईवीएम को लेकर दिए गए बयान पर सांसद संजय राउत ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि, अजित पवार को ईवीएम पर भरोसा हो सकता है, लेकिन इस देश का ईवीएम पर कोई भरोसा नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा के भक्तों व अंधभक्तों का भी ईवीएम पर पूरा भरोसा है. हालांकि अजित पवार की तुलना अंधभक्तों से नहीं की जा सकती.
उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों ईवीएम में किसी भी तरह की गडबडी होने की संभावना से इंकार करते हुए राकांपा नेता अजित पवार ने कहा था कि, कुछ लोग अपनी हार का ठिकरा ईवीएम पर ढकेल देते है. लेकिन इतने बडे देश में इतने बडे पैमाने पर कोई इतनी बडी गडबडी नहीं कर सकता. खास बात यह रही कि, इस वक्तत्व के बाद राकांपा सुप्रीमो शरद पवार व राकांपा नेता अजित पवार के बीच भी एकमत नहीं रहने की चर्चा शुरु हो गई थी. वहीं अब ठाकरे गुट के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी इस बयान पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. जिसके चलते ईवीएम को लेकर महाविकास आघाडी ने मतभिन्नता रहने की चर्चाएं शुरु हो गई है.