अन्य शहरमहाराष्ट्रविदर्भ

पुलिस के हत्थे चढा चोर

नगद रकम सहित सोने का हार बरामद

खामगांव /दि.25- स्थानीय वाडी परिसर के एक घर में हुई चोरी के मामले की जांच करते हुए शहर पुलिस ने एक आरोपी को चुराई गई नगद रकम सहित सोने के हार के साथ गिरफ्तार किया. पकडे गए आरोपी का नाम योगेश रामेश्वर जोहरी (35, इब्राहिमपुर कोथली, तह. मोताला) बताया गया है.
बता दें कि, वाडी शहर निवासी प्रवीण तायडे के घर से 8 हजार 100 रुपए व सोने के हार सहित कुल डेढ लाख रुपए का माल चुराया गया था. जिसमें से 6 हजार रुपए नगद और सोने के हार को पुलिस ने योगेश जोहरी के पास से बरामद किया है. यह कार्रवाई शहर पुलिस निरीक्षक शांतीकुमार पाटिल के मार्गदर्शन मेें पीएसआई पंकज सपकाले तथा पुलिस कर्मी प्रदीप मोठे, सागर भगत, रवींद्र कन्नर, गणेश कोल्हे, राहुल थारकर व अंकुश गुरुदेव द्बारा की गई है.

Back to top button