महाराष्ट्र

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में सुधरने लगे हालात

शुक्रवार को पहली बार कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया

मुंबई/दि.२५ – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी ‘हाट स्पाट’ बनी हुई थी. वहीं अब कोरोना संक्रमण को लेकर मुंबई और धारावी दोनों ही सामान्य होने की राह पर लौट रही है. राजधानी मुंबई से शुक्रवार को एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को पहली बार कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.
धारावी में कोविड से लडऩे के लिए अपनाए गए ‘4-टी माडल’ (ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटिंग) की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी प्रशंसा कर चुका है. अप्रैल-मई में यहां कोविड मामलों में हुई अचानक बढ़ोतरी ने मुंबई महानगरपालिका प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी थीं, लेकिन पिछले 19 दिनों से यहां कोविड मरीजों की संख्या सिंगल डिजिट में चल रही है. इस समय सक्रिय मामले भी सिर्फ 10 हैं. इस प्रकार सामान्य हो रही धारावी एक बार फिर से रफ्तार पकडऩे की कोशिश करती दिखाई दे रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. देश में वर्तमान में 2,81,919 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का महज 2.78 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 28 दिनों से नए मामलों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 23,067 मामले आए और 24,661 लोग ठीक हुए. मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमण के सबसे कम 7,352 मामले हैं जबकि वैश्विक स्तर पर प्रति 10 लाख आबादी पर 9,931 मामले हैं. देश में अब तक 97,17,834 लोग ठीक हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button