जालना/दि.4– विगत कुछ दिनों से कोविड संक्रमण की रफ्तार और इससे होनेवाली मौतों की संख्या में काफी हद तक कमी आयी है. जिसके चलते प्रतिबंधात्मक नियमों में काफी हद तक छूट दी गई है. किंतु कोविड संक्रमण की तीसरी लहर निश्चित तौर पर कब खत्म होगी, इसे लेकर विभिन्न स्तरों से सवाल पूछे जा रहे है. जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी मार्च माह के मध्य तक तीसरी लहर का असर लगभग खत्म हो जायेगा.
यहां पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, यद्यपि राज्य में कोविड संक्रमण की लगातार बढती संख्या और ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण की वजह से काफी हद तक चिंता का माहौल था. किंतु बडे पैमाने पर किये जाते टीकाकरण तथा प्रतिबंधात्मक उपायों की वजह से स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में थी और तीसरी लहर का कोई विशेष असर नहीं दिखाई दिया. साथ ही पिछली दो लहरों की तुलना में तीसरी लहर के दौरान संक्रमितों व मौतों के आंकडे बेहद कम रहे.