महाराष्ट्र
तृतीयपंथियों को राशनकार्ड मिलने का मार्ग प्रशस्त
मुंबई -दि. 11 तृतीयपंथियों को सर्वसामान्य जनता की तर्ज पर राशनकार्ड वितरित करते समय अनेको दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. जिसमें राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना का लाभ उन्हें दिए जाने का प्रस्ताव शासन के पास विचाराधीन था. तृतीयपंथियों को आवश्यक दस्तावेजों में छूट दी गई जिसके चलते उन्हें राशनकार्ड मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ. 27 सितंबर 2022 के नये शासन निर्णय के अनुसार साल 2013 में लागू की गई पध्दति के अनुसार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर राज्य के तृतीयपंथियों को दिक्कतें आ रही थी. इन सभी बातों का विचार कर उन्हें कागजातों में छूट दी गई. अब केवल मुंबई व राज्य एड्स नियंत्रण संस्था की सूची में तृतीयपंथियों का नाम होना आवश्यक है.