यह तो राज्य की जनता के साथ साफ तौर पर जालसाजी
फडणवीस ने दर कटौती को लेकर साधा निशाना
मुंबई/दि.23– राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने इंधन दर कटौती को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा को खुले तौर पर राज्य की जनता की आंखों में धूल झोंकने और जनता के साथ जालसाजी का प्रयास किये जाने के रूप में प्रतिपादित किया है. फडणवीस के मुताबिक शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर लगनेवाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: 7 व 6 रूपये प्रति लीटर कटौती करने की घोषणा की गई. जिसके बाद राज्य सरकार ने भी बडे जोर-शोर से सरकारी ट्विटर हैण्डल के जरिये पेट्रोल व डीजल पर लगनेवाले वैट पर क्रमश: 2.80 रूपये व 1.44 रूपये प्रति लीटर की कटौती किये जाने की बात कही. जबकि हकीकत यह है कि, राज्य सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम घटाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के परिणामस्वरूप स्वाभाविक तौर पर महाराष्ट्र में पेट्रोल व डीजल पर लगनेवाले वैट की रकम घट गई है, लेकिन राज्य सरकार इसे ऐसे दिखाई रही है, मानो उसने पेट्रोल व डीजल पर अपनी ओर से कोई बडी छूट दे दी है और इसे लेकर बाकायदा सरकारी ट्विटर हैण्डल से जानकारी प्रसारित की गई, जिसे विशुध्द तौर पर जनता के साथ जालसाजी कहा जा सकता है और यह अपने आप में बेहद लज्जास्पद बात है. जिसके लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए. साथ ही फडणवीस ने यह भी कहा कि, जिस तरह केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर लगनेवाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क की दरें घटाकर देश की जनता को राहत प्रदान की है और भाजपा शासित राज्यों में भी वहां की राज्य सरकारों ने अपने हिस्से का राज्य उत्पाद शुल्क घटाया है. उसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने हिस्से का राज्य उत्पाद शुल्क घटाते हुए प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहिए.