महाराष्ट्र

इस बार कपास को अच्छी कीमत मिलने की संभावना!

मुंबई- दि.27 कपास महाराष्ट्र की प्रमुख नकदी फसलों में से एक है. गत वर्ष का मौसम खत्म होते समय कपास को 14 हजार से अधिक दाम मिला था. इस वर्ष भी कपास की फसल किसानों के लिए नई उम्मीद की किरण लेकर आयी है. इस वर्ष हरियाणा राज्य के पालवाल जिले में इस मौसम के नये कपास की आवक शुरु हुई है. यहां पर कपास को 10 हजार रुपए की दर मिली है. हरियाणा व पंजाब के अन्य भागों में सितंबर से नये कपास की आवक बढ़ेगी. जिसके चलते महाराष्ट्र में भी इस मौसम में कपास का अच्छे दाम मिलने की संभावना निर्माण हुई है. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कपास की मांग, संभावित उत्पादन एवं निसर्ग का साथ होने से कपास को अच्छे दाम मिल सकते है.
* कपास की बुआई में 6.65% वृद्धि
इस बार भारत में कपास बुआई 6.65 प्रतिशत से बढ़ी है. देश में नया कपास साधारणतः अक्तूबर महीने में मार्केट में आता है. लेकिन इस समय अगस्त में कपास के दाम आठ प्रतिशत से बढ़े है. भविष्य में कपास के दाम में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल 500 गाठ से कम कपास बाजार में दाखल हुआ है. लेकिन गत वर्ष की तुलना में इस कपास की कीमत करीबन दोगुना है.नये कपास को 9 हजार 900 से 10 हजार रुपए भाव मिल रहा है.गत वर्ष की तुलना में इस कालावधि में कपास की कीमत 5 हजार रुपए थी. तज्ञों के मतानुसार भविष्य में कपास के दाम 45 हजार से 47 हजार रुपए प्रति गाठ हो सकते हैं.
* नियोजन करने की मांग
बाजार में कपास की आवक बढ़ने के बाद दाम 35 हजार रुपए तक नीचे आ सकते हैं. लेकिन इसके बाद फिर से दर में सुधार होगा,ऐसा अनुमान है. वहीं कपास की दरवृद्धि का लाभ सभी किसानों को मिलने की दृष्टि से नियोजन करने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है.
बॉक्स
गत चार वर्ष में कपास को मिला दाम
वर्ष मिला हुआ दाम
2017-18 4500-5000
2018-19 4500-5000
2019-20 5600
2020-21 5800
2021-22 8000-14000

Related Articles

Back to top button