अमरावती/दि. 2– एक माह बाद इस बार के खरीफ सत्र की शुरूआत होनेवाली है. इस कारण कृषि विभाग द्बारा बीज के साथ 2.63 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद की मांग कृषि आयुक्तालय के पास दर्ज की गई है.
गत वर्ष के खरीफ सत्र में 1 लाख 45 हजार 24 मैट्रिक टन रासायनिक खाद का इस्तेमाल किया गया था. सत्र के शुरूआत में बारिश न होने से खाद का इस्तेमाल उस तुलना में कम हुआ है. वर्तमान स्थिति में इस बार खरीफ के लिए 1 लाख 38 हजार 400 मैट्रिक टन रासायनिक खाद का आवंटन मंजूर किया गया है. रवि सत्र के 51 हजार 727 मैट्रिक टन खाद का भंडार शेष है. उसके अलावा 8923 मैट्रिक टन खाद का आवंटन 1 से 15 अप्रैल के दौरान प्राप्त हुआ रहने से वर्तमान स्थिति में जिले में 60 हजार 650 मैट्रिक टन खाद का माल उपलब्ध रहने की जानकारी कृषि विभाग के उप संचालक उज्वल आगरकर ने दी. सत्र के लिए भरपूर खाद का भंडार है और फिलहाल खाद का इस्तेमाल भी न होने से खाद की कोई भी किल्लत न रहने की बात उन्होंने कही.
* 12800 मैट्रिक टन युरिया उपलब्ध
इस बार खरीब सत्र के लिए वर्तमान स्थिति में 12799 मैट्रिक टन युरिया उपलब्ध है. गत वर्ष के सत्र में युरिया का 34212 मैट्रिक टन इस्तेमाल हुआ था. इस तुलना में इस बार के सत्र के लिए 61930 मैट्रिक टन की मांग दर्ज की गई है. इस तुलना में खरीफ के लिए 30 हजार 100 मैट्रिक टन आवंटन मंजूर किया गया है. इसके अलावा रवि सत्र का 9761 मैट्रिक टन युरिया शेष है और 3038 मैट्रिक टन का आवंटन प्राप्त है.
* खाद की वर्तमान स्थिति (मैट्रिक टन)
युरिया 12799
एसएसपी 12416
डीएपी 6574
एमओपी 2255
संयुक्त खाद 26606
कुल भंडार 60650