इस बार आठो विधानसभा क्षेत्र में युवा, दिव्यांग और महिलाओं के प्रत्येकी एक बुथ
जिले में कुल 24 मतदान केंद्रों से मतदाताओं को संदेश
अमरावती/दि.8- मतदाताओं को जागृत करने व संदेश देने के इरादे से इस बार केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में युवा, दिव्यांग और महिला अधिकारी और कर्मचारियो की प्रत्येकी एक बुथ रहने वाले है. इसके मुताबिक अमरावती जिले के आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 24 मतदान केेंद्र ऐसे रहेंगे.
जिला चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार (चुनाव) प्रवीण देशमुख ने बताया कि आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमरावती जिले के आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार एक युवा अधिकारी व कर्मचारियों का मतदान केंद्र, एक दिव्यांग अधिकारियों का मतदान केंद्र और एक महिला अधिकारी व कर्मचारियों का मतदान केंद्र रहने वाला है. युवाओं के मतदान केंद्र पर 25 से 35 वर्ष आयु के अधिकारी और कर्मचारी मतदान के दिन तैनात रहेंगे. इसी तरह दिव्यांगों के मतदान केंद्रों पर भी केंद्राध्यक्ष, कर्मचारी से लेकर सिपाही तक सभी दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसी तरह महिलाओं के मतदान केंद्र पर भी महिला अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे. इसके जरिए मतदाताओं को यह संदेश देने का प्रयास रहेंगा कि महिलाएं भी सभी कार्य के लिए सक्षम है. साथ ही दिव्यांग अधिकारी और कर्मचारी भी सभी काम कर सकते हैं. और युवा भी किसी से कम नहीं है. जिले में ऐसे कुल 24 मतदान केंद्र रहने वाले हैं.
मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास
चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला चुनाव विभाग व्दारा आवश्यक सभी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत गांव-गांव में जनजागरण अभियान और पथनाट्य के माध्यम से जागरुकता की जा रही है. साथ ही मतदान के दिन 20 नवंबर को युवा दिव्यांग और महिलाओं के हर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येकी एक मतदान केंद्र रहेंगे. जहां सिपाही से लेकर अधिकारी और कर्मचारी उसी मानक के रहेंगे.
प्रवीण देशमुख, नायब तहसीलदार(चुनाव)