इस बार ऑफलाईन ही होगी कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा
परीक्षा केंद्रोें की बजाय अपनी शालाओं में परचा हल करेंगे विद्यार्थी
* कोविड खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने लिया बडा फैसला
मुंबई/दि.3– आगामी 4 मार्च से कक्षा 12 वीं तथा 15 मार्च से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा लिये जाने का नियोजन राज्य शिक्षा मंडल द्वारा किया गया है. जिसे लेकर राज्य के प्रधानाचार्यों व शिक्षा विशेषज्ञों के साथ चर्चा एवं विचार-विमर्श करने के बाद राज्य सरकार द्वारा तय किया गया है कि, इस बार बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह ऑफलाईन पध्दति से ही ली जायेगी तथा कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को उनकी ही शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र दिये जायेंगे. यानी सभी परीक्षार्थी अब अपनी-अपनी शालाओं में ही कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परचे हल करेंगे.
कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि, इससे पहले गत वर्ष 10 वीं व 12 वीं की प्रत्यक्ष परीक्षा लेने की बजाय विद्यार्थियों को अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति के जरिये अंकदान किये गये थे. जिसमें अधिकांश विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. वहीं इस बार राज्य के शिक्षा विभाग तथा राज्य शिक्षा मंडल द्वारा पहले की तरह ऑफलाईन तरीके से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. इस संदर्भ में राज्य के शिक्षा विभाग का कहना रहा कि, कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियोें की ऑनलाईन तरीके से परीक्षा लेना कतई संभव नहीं है. अत: ऑनलाईन परीक्षा के पर्याय पर कोई विचार नहीं किया जा रहा. साथ ही इस समय गत वर्ष की तुलना में कोविड संक्रमण का खतरा भी बेहद कम है. ऐसे में अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति से अंकदान करने की बजाय प्रत्यक्ष लिखीत व प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजीत करने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि, आगामी 4 मार्च से कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 30 मार्च तक चलेगी. वहीं कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान दो अलग-अलग चरणों में दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा भी ली जायेगी. साथ ही इस बार विद्यार्थियों को अन्य शालाओं में परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किये जायेंगे, बल्कि उन्हें उनकी ही शाला अथवा कनिष्ठ महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने परचे हल करने होंगे. जहां पर बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करने की बजाय संबंधित शालाओं के ही शिक्षकों को बतौर परीक्षक नियुक्त किया जायेगा.