मुंबई/दि.10- मौसम क्षेत्र से एक बुरी खबर आ रही है. महाराष्ट्र और अनेक भागों के किसान बेमौसम बरसात का कहर झेल रहे हैं. उधर मानसून की बारिश को लेकर आया बडा अंदाज चिंता बढाने वाला रह सकता है. प्रमुख जलवायु निगरानी संस्था स्कॉयमैट ने भविष्यवाणी करते हुए देश में इस बार औसत से 94 प्रतिशत बरसात होने की बात कही है. जून से सितंबर दौरान बारिश का उपरोक्त अनुसार आलम रहेगा. उल्लेखनीय है कि पहले देश के मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का अंदाजा जताया था. पिछली बार भी देश के कई हिस्से पर्याप्त बारिश से वंचित रहे थे. जबकि कई भागों में अतिवृष्टि हुई थी. अक्तूबर माह तक बारिश का सीजन जारी था.