महाराष्ट्र

प्रवेश परीक्षा के आवेदनों में इस बार लक्षणीय वृद्धि

11 लाख 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन

* आवेदन संख्या अधिक बढ़ने की संभावना
पुणे./दि.24- राज्य सामायिक प्रवेश परीक्षा कक्षा द्वारा (सीईटी सेल) लिये जाने वाले व्यवसायिक अभ्यासक्रम के विविध सामायिक प्रवेश परीक्षा के लिए (सीईटी) इस बार आवेदन में वृद्धि हुई है. गत वर्ष सभी सीईटी के लिए कुल 8 लाख 68 हजार आवेदन दाखल हुए थे. वहीं इस बार 11 लाख 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है. कुछ अभ्यासक्रमों के लिए पंजीयन की अवधि अब शेष होने से आवेदन की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है.
सीईटी सेल की ओर से अभियांत्रिकी, औषधि निर्माणशास्त्र, कृषि, विधि,शारीरिक शिक्षणशास्त्र,शिक्षणशास्त्र, फाईन आर्ट्स आदि पदवी एवं पदव्युत्तर पदवी अभ्यासक्रमों की प्रवेश परीक्षा ली जाती है. सीईटी सेल द्वारा घोषित की गई संभावित समयसारिणी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत आने वाले अभ्यासक्रमों के अगस्त माह में, कला शिक्षण विभाग अंतर्गत आने वाले दृश्यकला अभ्यासक्रम की परीक्षा 12 जून को एवं वैद्यकीय शिक्षा विभाग अंतर्गत आने वाले चार अभ्यासक्रमों की परीक्षा सितंबर में होने की घोषणा की गई है. इन परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन पंजीयन प्रक्रिया मार्च-अप्रैल में शुरु की गई. अब तक कुछ अभ्यासक्रमों के पंजीयन की अवधि खत्म हो चुकी है तो कुछ की अब भी शुरु है.
सीईटी सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा, फाईन आर्ट एवं उच्च शिक्षा के कुल 16 अभ्यासक्रमों की परीक्षाओं के लिए अब तक 11 लाख 22 हजार से अधिक आवेदन दाखल हुए है. इनमें से 9 लाख 54 हजार 410 विद्यार्थियों ने शुल्क भरकर आवेदन निश्चित किये है. गत वर्ष 8 लाख 68 हजार 279 विद्यार्थियों ने आवेदन भरे थे. इनमें से 7 लाख 516 विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष परीक्षा दी थी. गत वर्ष की तुलना में इस बार आवेदन संख्या में वृद्धि होने की बात आकड़ेवारी से दिखाई दे रही है.

जेईई, नीट, विद्यापीठ परीक्षा आदि कारणों के कारण समयसारिणी में तीन बार बदल करना पड़ा. वहीं अधिकाधिक विद्यार्थियों को आवेदन पंजीयन हेतु अवसर मिलने के लिए तीन बार अवधि भी बढ़ाई गई, जिसके चलते आवेदन संख्या में वृद्धि हो रही है. इस बार भी आवेदन संख्या में वृद्धि होते दिखाई दी.
– रवीन्द्र जगताप, आयुक्त, सीईटी सेल

समाज माध्यमों द्वारा प्रचार
सीईटी बाबत अधिकाधिक विद्यार्थियों तक जानकारी पहुंचाने के लिए सीईटी सेल की ओर से समाज माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें विविध अभ्यासक्रमों की परीक्षा, समयसारिणी बाबत भी जानकारी दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button