महाराष्ट्र

इस बार कडाके की गर्मी

फरवरी में पारा 36 पार

* ग्रीष्म ऋतु कडक रहने का मौसम तज्ञों का अंदाज
पुणे/ दि. 20– इस बार प्रदेश में भीषण गर्मी पडनेवाली है. फरवरी में ही अधिकतम पारा 36 डिग्री को पार कर गया है. पुणे शहर में भी दोपहर का तापमान सतत बढ रहा है. अब तक सुबह और शाम होनेवाला ठंड का अहसास भी कम हो चला है. उधर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रीष्मकाल हॉट रहनेवाला है. मौसम तज्ञों ने लोगों से अभी से भीषण गर्मी सहन करने की तैयारी करने कहा है.
पुणे में शिवाजी नगर क्षेत्र का तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. तो यह पिछले 6 वर्षो में फरवरी का सर्वाधिक तापमान रहने का दावा खबर में किया गया है. 5 वर्षो में 5 डिग्री की बढोत्तरी होने का भी अंदाज है. 2020 में फरवरी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री था जो अब बढकर 35 डिग्री हो चला है.
मौसम तज्ञ डॉ. रामचंद्र साबले ने कहा कि जनवरी में ही गर्मी का मौसम का अहसास हो गया था. फरवरी में अधिकतम पारा बढ रहा है. यह महीना हॉट साबित हो रहा है. केवल पुणे नहीं तो सर्वत्र वातावरण में उष्णता बढ रही है.

Back to top button