इस बार दहीहांडी व गणेशोत्सव में रहेगा धूमधडाका
त्यौहारों को सभी प्रतिबंधों से किया गया मुक्त
मुंबई/दि.21– विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लागू किये गये थे. जिनके चलते पर्व एवं त्यौहारों को बेहद सीमित स्वरूप में मनाया गया. परंतू अब चूंकि कोविड संक्रमण का खतरा टल गया है. ऐसे में सभी जनसामान्यों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए दहीहांडी, गणेशोत्सव व मोहर्रम जैसे पर्व राज्य में पहले की तरह सार्वजनिक तौर पर धूमधाम के साथ मनाये जाने चाहिए. ऐसा निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. साथ ही इस संदर्भ में सभी जिला एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा गया है कि, पर्वों एवं उत्सवों के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति अबाधित रहनी चाहिए. राज्य सरकार द्वारा लिये गये इस फैसले के चलते अब गणेशोत्सव व दहीहांडी जैसे पर्वों के समय पहले की तरह जमकर धूमधडाका दिखाई देगा.
राज्य सरकार द्वारा इस संदर्भ में जारी किये गये निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि, पर्वों एवं त्यौहारों के दौरान सामाजिक सद्भाव व नियमों के पालन को प्राधान्य जरूर दिया जाये. लेकिन बेवजह नियमों की आड लेकर पर्व एवं त्यौहारों में दिक्कतें पैदा न की जाये. बल्कि मंडप सहित अन्य कई तरह की अनुमतियों की प्रक्रिया को सहज व सरल करने हेतु एक खिडकी योजना को अमल में लाने और सभी अनुमतियों को ऑनलाईन पध्दति से देेने के निर्देश भी दिये गये है. जिसके लिए संबंधितों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, अब दहीहांडी व गणेशोत्सव जैसे त्यौहार सभी तरह के प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे और इन त्यौहारों पर पहले की तरह अच्छी-खासी धुमधाम दिखाई देगी.