महाराष्ट्रमुख्य समाचार

इस बार महिलाएं दिखाएंगी कांग्रेस को अपनी ताकत

कंगना रनौत की आलोचना पर नवनीत राणा ने दी कांग्रेस को चेतावनी

मुंबई /दि.26– हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाई गई फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट शेअर की है. जिसके बाद अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सांसद नवनीत राणा ने कांग्रेस नेत्री द्वारा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर शेअर की गई पोस्ट को शर्मनाक बताते हुए कहा कि, यह केवल कंगना रनौत का अपमान नहीं है, बल्कि देश की सभी महिलाओं का अपमान है, ऐसे में इस बार देश की महिलाएं ही कांग्रेस को उसकी असली जगह दिखाएगी.

इस संदर्भ में सांसद नवनीत राणा ने फेसबुक के जरिए अपना वीडियो शेअर करते हुए कहा कि, जिस कांग्रेस के नेता आज महिलाओं का अपमान कर रहे है, उसी कांग्रेस से इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी और सोनिया गांधी के रुप में एक महिला ही पार्टी की कमान संभाल रही है और प्रियंका गांधी भी कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा ही महिलाओं के सम्मान की बात कही जाती है और उसी पार्टी के नेताओं द्वारा दूसरे दलों के महिलाओं को लेकर अपमानास्पद व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जाता है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, महिलाओं का सम्मान किस तरह किया जाता है. यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखे जाने की जरुरत है. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने ही देश की महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण की सुविधा प्रदान की है.

Related Articles

Back to top button