अमरावतीमहाराष्ट्र

इस वर्ष राधाकृष्ण रास के साथ निकलेगी गणगौर शोभायात्रा

माहेश्वरी महिला मंडल का पांचवें वर्ष आयोजन

* 27 मार्च को रंगारी गली के राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
अमरावती /दि.25– पारंपारिक त्यौहार, उत्सव और अपनी संस्कृति की सीख अगली पीढी तक पहुंचाने का कार्य माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा हमेशा ही बडे ही सुंदर तरीके से निभाया जा रहा है. माहेश्वरी महिला मंडल विगत 5 वर्षों से गणगौर बिंदोरा उत्सव मनाया जा रहा है.
प्रथम वर्ष में गणगौर की गणगौर नृत्य और गीत के साथ में शोभायात्रा का समापन हुआ. द्वितीय वर्ष में नाटिका और गणगौर के गीत के साथ शोभायात्रा का समापन किया. तृतीय वर्ष में राजस्थान का पारंपारिक नृत्य लोककला घूमर नृत्य, एमएमएम की सखियों द्वारा बडे उत्साह से दीपार्चन हॉल में प्रस्तुत किया गया. चौथे वर्ष इसी तरह रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें ‘धरती धोरा री गणगौर राजस्थान की’ यह थीम थी. जिसमें राजस्थान के सभी देवी-देवता गणगौर माता के साथ सालासर बालाजी रुणिचा रा रामदेव नेतल जी के साथ ही सुंदर से राधाकृष्ण की झांकियां रथ में निकाली गई. तत्पश्चात हर देवी-देवता की आरती इस नृत्य में एमएमएम की सभी सखियों ने पारंपारिक वेशभूषा पहनकर प्रस्तुत की.
इस वर्ष भी यह पांचवां वर्ष है. माहेश्वरी महिला मंडल इसी परंपरा को जारी रखते हुए ‘श्याम रंग में रंगी गणगौर हरी-भरी हो वसुंधरा हरी-भरी गणगौर’ का उल्लासपूर्वक पर्व मनाने जा रहा है. राधाकृष्ण रास में सारा जहां रंग रंगीला होगा. जोकि रंगारी गली स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरुआत होकर, रथ एवं बग्गी और डीजे के साथ गणेश जी ईसर गौरा दे, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की झांकियों के साथ गुरुवार 27 मार्च को दोपहर 4 बजे शानदार शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा शक्करसाथ, जवाहर गेट, गांधी चौक, राजकमल चौक होते हुए राजापेठ स्थित दीपार्चन पहुंचेगी. जहां पर इस शोभायात्रा का विधिविधान पूर्वक समापन किया जाएगा.
माहेश्वरी महिला मंडल की मार्गदर्शिका प्रभा भाभी झंवर एवं मंडल की अध्यक्ष आशा शेखर राठी, सचिव रचिता जाखोटिया तथा कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, तथा पूर्व अध्यक्ष सरिता मालानी, अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, रजनी राठी, लता लढ्ढा, विद्या भैया, शीतल बुब तथा कार्यकारिणी सदस्य सुजाता गांधी, जया चांडक, मीता राठी, नीता मुंधडा, अंकिता झंवर, ममता मुंधडा, जागृति मुंधडा, वर्षा चांडक, अंकिता पनपालिया, रेखा हेडा, जयश्री लोहिया, कविता गगन ने बताया कि, इस शोभायात्रा में माहेश्वरी महिला मंडल की सभी सदस्य पारंपारिक राजस्थानी परिधान व श्रृंगार करके शामिल होंगी. इस शोभायात्रा की विशेषता रहेगी कि, यात्रा में जगह-जगह पर कुल्फी, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट व सरप्राइस गिफ्ट का वितरण किया जाएगा. बिंदोरे का समापन स्वादिष्ट भोजन के साथ होगा. शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में माहेश्वरी समाज की सभी युवतियां एवं महिलाएं शामिल हों, ऐसा आवाहन माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा किया गया है.

Back to top button