महाराष्ट्र

इस साल होगा अनाज का सार्वाधिक उत्पादन

केेंद्रीय कृषि मंत्रालय द्बारा दी गई जानकारी

पुणे – दि.19 कोरोना काल के पश्चात कृषि उत्पादन सार्वाधिक मात्रा में होगा. पिछले 5 सालों का रेकार्ड टूटेगा. मौसम के बदलाव व बारिश के बिगडे चक्र की पार्श्वभूमि पर किसानों ने नियोजन कर उत्पादन बडे प्रमाण मेें बढाने के लिए काफी परिश्रम किया. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने बुधवार को देश के कृषि उत्पादन विषय के संदर्भ में अंदाज व्यक्त किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि, पिछले 5 वर्षों की तुलना में इस बार 25 दशलक्ष टन अनाज का ज्यादा उत्पादन होगा.
जिसमें प्रमुख रुप से धान, मक्का, चना, विविध प्रकार की दालों का सर्वाधिक उत्पादनों का केंद्र सरकार के कृषि पुरक धोरण व किसानों के परिश्रम से इस साल विक्रमी उत्पादन होगा. जिसमें धान 130.29 दशलक्ष टन, गेहूं 106.84 दशलक्ष टन, दाल 27.69 दशलक्ष टन, तुअर 4.34 दशलक्ष टन, चना 13.75 दशलक्ष टन, मूंगफली 10.11 दशलक्ष टन, सोयाबीन 12.99 दशलक्ष टन, राई 11.75 दशलक्ष टन, गन्ना 421.81 दशलक्ष टन, कपास 31.20 दशलक्ष गाठ का उत्पादन होगा.

Back to top button