खेतिहर मजदूर सुरेश लेंडे की हत्या की गहन जांच करें
जातिवाचक गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देनेवाले को करें गिरफ्तार
* मृतक के रिश्तेदारों सहित ग्रामवासियों का जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
अमरावती /दि. 3- खेतिहर मजदूर सुरेश लेंडे की 15 अक्तूबर को भास्कर जामोदकर के खेत में काम पर जाने पर करंट लगने से मृत्यु हो गई. लेकिन भास्कर जामोदकर ने उसके दो साथियों की सहायता से शव घटनास्थल से अन्य स्थान पर ले जाकर डाल दिया. इस घटना की शिकायत आसेगांव थाने में दिए जाने पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. आरोपी जातिवाचक गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देता रहने से खेत मालिक सहित उसके दो अन्य साथियों पर कार्रवाई करने की मांग मृतक की मां, पत्नी और ग्रामवासियों ने ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से सोमवार को सौंपे ज्ञापन में की है.
भातकुली तहसील के पोहरा पूर्णा का खेतिहर मजदूर सुरेश लेंडे यह भास्कर जामोदकर के खेत में काम पर गया था. खेत में बिजली का करंट बिछाया गया था. उस तार को स्पर्श होने से सुरेश लेंडे की मृत्यु हो गई. उसका शव 50 से 60 फूट दूरी पर ले जाकर फेके जाने का आरोप ज्ञापन में किया गया है. घटना की शिकायत आसेगांव थाने में दर्ज की गई. लेकिन पुलिस ने अब तक संबंधितों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. निखिल बोबडे, नरेंद्र उर्फ जानराव जामोदकर, भास्कर जामोदकर रात बेरात घर आकर जातिवाचक गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे है. घर पर कोई भी पुरुष नहीं है. दो महिला ही रहती है. इस कारण वे काफी भयभीत है. किसी भी तरह की जीवितहानी होने पर भास्कर जामोदकर ही इसके लिए जिम्मेदार रहेगे, ऐसा मृतक की मां और पत्नी ने कहा है. इस घटना की गहन जांच कर मृतक की पत्नी और मां को न्याय दिलवाने की मांग ग्रामवासियों ने ज्ञापन में की है. ज्ञापन सौंपनेवालों में करुणा मेश्राम, प्रतिपा लेंडे, श्रद्धा लेंडे, नीलेश डोंगरे, आकाश उके, मनोरमा घरडे, मंगला पालेकर, सुलोचना बोरकर, बाबाराव मोहोड सहित पोहरा पूर्णा के ग्रामवासी उपस्थित थे.