महाराष्ट्र
नकली उत्पाद बेचने वाले हिरासत में

मुंबई/दि.6 – हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी द्बारा बनाए जाने वाले ब्रांड लक्मे के नकली उत्पाद बेचने वाले पांच आरोपियों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम भावेश कारिया, सुषार सिगवान, ईश्वर अहिर, हरदीप राजदेव और दिनेश गहलोत बताए जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, कॉपी राइट कानून और ट्रेडमार्क कानून की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधडी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मालाड इलाके में स्थित मॉल क्रिस्टल प्लाजा की पांच दुकानों में छापा मारकर 24 लाख रुपए का नकली माल जब्त किया है.