महाराष्ट्र

उद्योगों में बाधा डालनेवालों पर लगेगा सीधे ‘मोक्का’

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की बडी घोषणा

मुंबई /दि. 5 – राज्य में उद्योग धंधो के लिए बाधा पैदा करनेवाले किसी भी व्यक्ति को छोडा नहीं जाएगा, बल्कि ऐसे संगठित अपराधों को नियंत्रित करने हेतु ऐसे लोगों के खिलाफ सीधे मोक्का लगाया जाएगा, इस आशय की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टीवी-9 कॉनक्लेव में की है. साथ ही इस समय सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, वर्ष 2030 तक महाराष्ट्र ट्रिलीयन डॉलर इकॉनॉमी होनेवाला है. इस टारगेट को वर्ष 2028 में पूरा किया जाना था, परंतु इससे पहले दो साल कोविड के चलते आर्थिक चक्र काफी हद तक प्रभावित हुआ.
सीएम फडणवीस ने इस कॉनक्लेव में कहा कि, देश के कई राज्य ट्रिलीयन डॉलर इकॉनॉमी बनने की बात कहते है, लेकिन यह आयडीया सबसे पहले महाराष्ट्र ने ही सबके सामने रखी थी. जिसके तहत हमने रोड मैप तैयार करने के साथ ही 20 सीईओ की कमिटी तैयार की तथा सेक्टोरियल प्लान भी तैयार किया. जिसके बूते हम ट्रिलीयन डॉलर इकॉनॉमी को सबसे पहले महाराष्ट्र में ही साकार करेंगे और जिस रफ्तार से हम काम कर रहे है, उसके मुताबिक महाराष्ट्र सन 2030 तक ट्रिलीयन डॉलर इकॉनॉमी बन जाएगा. इस समय सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, महाविकास आघाडी के कार्यकाल दौरान ग्रोथ रेट निगेटीव रहा. जिसके पीछे कोविड एवं लॉकडाऊन जैसी वजहे तो है ही. परंतु उस दौरान देश के अन्य राज्यों में पॉजिटीव ग्रोथ रेट भी दिया है. जबकि उस समय महायुति सरकार की नीति केंद्र का विरोध करते हुए कामों को रोकनेवाली थी. जिसके तहत पोस्टल रोड से लेकर मेट्रो तक के कामों को रोका गया. जिसकी वजह से विकास नहीं हुआ, लेकिन अब केंद्र व राज्य में विकासात्मक सोच रखनेवाली सरकारे है. तो महाराष्ट्र सहित देश का विकास हो रहा है.
इसके साथ ही महाराष्ट्र में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बताते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, कभी-कभी कुछ दुर्घटनाएं व हादसे घटित हो जाते है. जिनके लिए हमने झिरो टॉलरन्स पॉलिसी बनाई है और जो कोई भी उद्योगों की राह में बाधा डालेगा, हम उसके साथ सख्ती से निपटेंगे, साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ मोक्का की धाराएं भी लगाई जाएंगी.

Back to top button